Pappu Jokes
बस में कॉलेज की लडकिया चढ़ने से बस भर गयीऔर पप्पू निचे रह गया…..कंडक्टर: नो मोर… नो मोर…..........पप्पू: साले मोरनी मोरनी चढ़ा लीऔर हम आये तो नो मोर! 😭😜😜😝😝टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,टीटी – टिकट दिखा,पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,टीटी- क्या सबूत है?पप्पू – अबे सबूत यही है किमेरे पास टिकट नहीं है?☺☺☺☺☺☺☺ 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
मैडम- बताओ घरबार किसे कहते है? एक पति के जीवन में इसके महत्व की विवेचना करो? पप्पू - घरबार का एक पति के जीवन में बहुत महत्व है।घर में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गये उत्पाद और तनाव से मुक्त होने हेतु पति घर से बार में चला जाता है और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है।घर और बार के इसी चक्र को घरबार कहते है।पप्पू रॉकड मैडम सोक्ड😜😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
पप्पू-: ये लड़की बहुत सुन्दर है .. चिन्टू-: मैं तो इसका नाम भी जानता हूं..पप्पू-: क्या नाम है ..चिन्टू-: यह बैंक मैं काम करती है. इसके काउन्टर पर इसका नाम लिखा है “” चालू खाता “”😂😂😂😂😂 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
बापू – कल रात घर क्यों नहीं आया पप्पू – वो मैं दोस्त के घर पढाई कर रहा थाबापू – तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?पप्पू – क्यों बापू ?बापू –....कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गएअब तो तू नौकरी करता है 🙂🙂 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
पप्पू साइकिल से जा रहा था।अचानक एक लड़की से भिड़ गया।लड़की – घंटी नहीं मार सकता था बे….पप्पू – अरे मैंने पूरी साइकिल मार दी…अब क्या घंटी अलग से मारूं…😜😜😜 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
मास्टरजी: महान वही है जो हर वक्त दूसरों की मदद करे!...........पप्पू: पर सर, परीक्षा के वक्त ना आप खुदमहान बनते है, और ना हमें बनने देते है 😂😝😝😜😜😂 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
पप्पू पहली बार रेस्टोरेंट में गया....वहां लिखा था - प्लेट में हाथ न धोएं!.पप्पू ने बड़ी मुश्किल से गिलास में घुसाकर हाथ धोया...!!!😜😜😜😂😂😂😂😂 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,पप्पू-लाल झंडा दिखा दूंगा,बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,पप्पू-तो टॉर्च दिखा दूंगा,बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा,बॉस-वो क्यों ?पप्पू -क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।😳😳😳😜😜😜😜😂😂😂 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
दादा (पप्पू से) :- बेटा अंदर से जरा मेरे दांत लेकर आना। 👳पप्पू :- पर दादू अभी तो रोटी भी नहीं बनी?दादा :- अबे रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन को Smile देनी है। 😍😘😂🤓😝 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
पप्पू - वो जो टेबल पर आदमी बैठा है,उससे मेरी दुश्मनी है...!.दोस्त - टेबल पर तो चार आदमी बैठे हैं...!.पप्पू - वो जिसकी मूंछें हैं...!.दोस्त - मूंछें तो सबकी हैं...!.पप्पू - वो जिसके सफेद कपड़े हैं...!.दोस्त - वो तो सबके सफेद हैं...!.पप्पू ने गुस्से में पिस्तौल निकाली औरतीन आदमियों को गोली मार दी...और जो बच गया, उसकी तरफ इशारा करके बोला -इससे मेरी दुश्मनी है, इसको नहीं छोड़ूंगा...!!!😳😳😳😜😜😜😜😂😂😂😂😂😂😂 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
टीचर- कल क्यों नहीं आया?पप्पू- नहीं बताऊँगा?टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,पप्पू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?पप्पू- आपकी बेटी,टीचर बेहोश 😜😜😁😁🤣🤣😆😆
Follow On Social Links:-
Facebook:- https://www.facebook.com/4funonlyfunTwitter:- https://twitter.com/sinurheart
Instagram:- https://www.instagram.com/sinurheart
Youtube:-https://www.youtube.com/channel/UC-AHXV4UU2hjDI1ZiwUp48A
Pinterest:- https://in.pinterest.com/sinurheart/
Download Our Apps:-
Only Fun:- https://play.google.com/store/apps/details?id=forfun.onlyfun&hl=en_IN&gl=US
Digital Gyan:- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tech.seekers
Make Word Game:- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sandeepsinghc.makeword
0 Comments